घायल को रिम्स ले जाने के लिए घंटो नही पहुंचा एम्बुलेंस, प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी MGM पहुंचकर कराया व्यवस्था,जताई चिंता।

बीती देर रात गोविंदपुर में हुए सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो युवकों के इलाज सही तरीके से नहीं होने की जानकारी के मिलने के बाद बहरागोड़ा के पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी mgm में देखने पहुंचे। बिरसा नगर थाना अंतर्गत मोहरदा बस्ती के रहने वाले विक्की बहादुर थापा और बापी सीट की बीती देर रात गोविंदपुर के खैरबानी के समीप दो बाइक के आपस में टकरा जाने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे| बताया जाता है कि बापी सीट गोविंदपुर में रहने वाले अपने बड़े भाई घासीराम सीट की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर वह उन्हें देखने गया था| वापसी के क्रम में देर रात यह घटना घटी जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय पुलिस ने रात के 2:00 बजे एमजीएम अस्पताल में भर्ती करा कर घरवालों को सूचना दी|लेकिन बापी सीट की गंभीर हालत को देखते हुए एमजीएम अस्पताल ने उसे रिम्स रेफर कर दिया इधर बापी सीट के परिवार में गर्भवती पत्नी के अलावे कोई अन्य सदस्य नहीं होने से उसे ले जाने वाला कोई नहीं था|

बावजूद घायल विक्की बहादुर थापा के परिवार वालों ने उसे रिम्स ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस की सहायता लेनी चाही लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस नहीं आने से यह जानकारी पूर्व विधायक कुणाल सारंगी को हुई उन्होंने अविलंब इस पर पहल करते हुए एमजीएम अस्पताल पहुंचे और सिविल सर्जन से बात कर एंबुलेंस की व्यवस्था की उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि जिस गृह क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्री हो वहां पर इस तरह का व्यवस्था होना काफी दुखद है| चुनावी दौड़ के समय बड़ी-बड़ी बातें करना और चुनाव समाप्त होने के बाद जमीनी स्तर पर किसी प्रकार का कार्य नहीं होना यह राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए काफी चिंतनीय विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!