जमशेदपुर के साकची बाजार में जिलेेे के एडीएम नंदकिशोर लाल ने अचानक सड़क पर उतर कर सड़क किनारे लगने वाले ठेला ख़ामोचे वालो को खदेड़ा़ा अचानक हुए कार्यवाई से कुछ देर तक क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा ।

शहर के व्यवस्थम सड़क साकची में अचानक एडीएम नंदकिशोर लाल ने सड़क पर उतर कर कार्रवाई शुरू कर दी यह करवाई सड़क किनारे लगने वाले ठेला ख़ामोचे और टेंपो चालकों के खिलाफ थी आपको बता दें की शहर के व्यवस्थम सड़क होने के साथ ही दुकानें और टेंपो लग जाने से चौड़ी सड़के संक्रिन सा दिखने लगता है जिससे आवाजाही में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है पिछले दिनों प्रशासन के द्वारा की गई बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि शहर की सड़कों के किनारे एवं फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त रखा जाएगा ताकि शहर स्वच्छ और सुंदर दिख सके और लोगों को भी आवाजाही में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े इसी के मद्देनजर एडीएम नंदकिशोर लाल ने सड़क पर उतर कर कार्रवाई शुरू की जिससे दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई और अपना अपना ठेला ख़ामोचे लेकर इधर-उधर भागने लगे वही सड़क किनारे खड़े के टेंपो चालकों को भी फटकार लगाते हुए सड़क को खाली कराया।
शॉट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!