पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर पश्चिमी सभ्यता वेलेंटाइन डे का किया विरोध

** चांडिल : चांडिल प्रखंड के चिलगु स्थित शहीद बाबा तिलका माझी चौक में विवेक ट्रेडर्स द्वारा पुलवामा शहीदों के अश्रुपूर्ण श्रंद्धाजलि सभा आयोजित किया गया। अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका माझी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा का शुभारंभ की गई। इस दौरान इंडियन आर्मी के प्रतीक चिन्ह पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सभा में उपस्थित देशप्रेमियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जनसेवा ही लक्ष्य के संस्थापक सह आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि पुलवामा में देश के लिए प्राण की आहुति देने वाले वीर जवान व उनके देशभक्त परिजनों को कोटि कोटि प्रणाम। उन्होंने कहा कि देशभक्ति एक गुण है इसे देश के प्रत्येक छात्र-छात्रा व लोगों के मन में समाहित करने की जरूरत है। आज भारतीय युवा वर्ग को पश्चिमी सभ्यता से दूर रहने की आवश्यकता है। आज के दिन को वेलेंटाइन डे के रूप में नहीं पुलवामा शहादत दिवस के रूप मनाये जाने की आवश्यकता है। सभा को संचालन करते हुए आयोजक विवेक ट्रेडर्स के संचालक विवेक गोप ने कहा कि “क्यों मरते हो वेलेंटाइन डे के चक्कर में, कोई नहीं है इंडियन आर्मी के टक्कर में। मरना है तो मरो मातृभूमि-ए-वतन के लिए, बच्चा बच्चा तिरंगा उठा देंगे तेरे कफन के लिए”। उन्होंने कहा कि वेलेंटाइन डे हमारे प्राचीन संस्कृति को विकृत करने के लिए विदेशी शक्ति द्वारा जबरन थोपी गई है। इसलिए इस तरह विकृत मानसिकता से हमें दूर रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यूं तो भारतीय सेना साल के 365 दिन हमारे आजादी को बचाये रखने के लिए संघर्ष करते हैं। लेकिन हमारी भी कर्तव्य बनता है कि उनके लिए जब हम खुश रहते हैं तो उनके शहादत को भी याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दें। इस अवसर पर जनसेवा ही लक्ष्य के चांडिल पूर्वी अध्यक्ष दुर्योधन गोप, नीमडीह के जिप सदस्य अनिता पारित, आजसू छात्र संघ कोल्हान के महामंत्री शेखर गांगुली, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!