टेबो थाना के मसुरबेड़ा एवं पराया गाँव में अवैध रुप से हो रहा अफीम ( पोस्ता ) की खेती,पुलिस का नष्ट
चाईबासा। जिले के नक्सल प्रभावित टेबो थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अफीम कि खेती किये जाने का मामला प्रकाश में आया था।इसी सबंध में चाईबासा पुलिस अधीक्षक अजय लिण्डा को विभिन्न स्रोतों के माध्यम से यह गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि टेबो थाना के मसुरबेड़ा एवं पराया गाँव में अवैध रुप से अफीम ( पोस्ता ) की खेती की जा रही है । उक्त अवैध अफीम के फसल को विनष्टिकरण एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी , चक्रधरपुर के मार्ग दर्शन में पुलिस निरीक्षक चक्रधरपुर अंचल के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया । छापामारी दल द्वारा मसुरबेड़ा गाँव में करीब चार एकड़ एवं पराया गाँव में करीब पाँच एकड़ भूमि पर अवैध अफीम ( पोस्ता ) के फसल को कार्यपालक दण्डाधिकारी के समक्ष विधिवत रुप से विनष्ट किया गया । इस संबंध में टेबो थाना में अवैध अफीम ( पोस्ता ) खेती करने वालों को चिन्हित करते हुए सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक चन्द्रशेखर कुमार , चक्रधरपुर अंचल,पु 0 अ 0 नि 0 सुबोध सिंह मुण्डा , थाना प्रभारी बन्दगाँव थाना, पु 0 अ 0 नि 0 बुधवा उराँव थाना , प्रभारी टेबो थाना,पु 0 अ 0 नि 0 प्रवीन सिंह चौधरी , टोबो थाना, पु 0 अ 0 नि 0 अविनाश कुमार , बन्दगाँव थाना,. स 0 अ 0 नि 0 बैधनाथ प्रजापति , टेबो थाना, स 0 अ 0 नि 0 प्रभुदान कुजूर , कराईकेला थाना सीनी थाना के सशत्र बल थे.