देश भर के तमाम श्रमिक संगठनों द्वारा देश भर में श्रम कानूनों में बदलाव के खिलाफ 29 घंटो का क्रमिक अनशन किया गया ,

देश भर के तमाम श्रमिक संगठनों द्वारा देश भर में श्रम कानूनों में बदलाव के खिलाफ 29 घंटो का क्रमिक अनशन किया गया , जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर पर भी यह अनशन सह धरना दिया जा रहा था जो सोमवार दोपहर तीन बजे समाप्त हुआ ।

इस अनशन में इंटक , एटक, सीटू समेत कई श्रम संगठन शामिल हो रहे हैं । जमशेदपुर में अनशन के दूसरे दिन चिकित्सक पहुँचे जहां उन्होंने तमाम अनशनकारियों के स्वास्थ की जांच की , इस दौरान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय में धरने में शामिल हुए , अनशनकारियों के अनुसार श्रमिकों ने अंग्रेजों के जमाने में आंदोलन कर श्रमिको के हितों के रक्षा के लिए 44 कानून बनवाये थे , लेकिन वर्तमान सरकार ने इनमें से 29 कानूनों को निरस्त करते हुए चार नए कोड बनाये हैं , इन्होंने कहा कि ये चार नए कोड केवल उद्योगपतियो को फायदा पहुँचाने के लिए बनाए गए हैं और इससे श्रमिकों का शोषण चरम सीमा पर होगा , जिस कारण देश भर में आंदोलन छेड़ा गया है और इन कानूनों को वापस लेने की मांग की जा रही है । सोमवार दोपहर तीन बजे इसका समापन हुआ साथ ही इन कानूनों के खिलाफ लगातार आंदोलन करते रहने की बातें अनशनकारियों ने कही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!