नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया जागरूक

चाईबासा। वन विभाग एवं टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स कंपनी द्वारा संयुक्त तत्वाधान में टीएसआरडीएस की बालिका नुक्कड़ टीम के द्वारा सारंडा के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र छोटानागरा गांव मैं ग्रामीणों को जागरूक करते हुए नुक्कड़ नाटक के माध्यम लोगों को दर्शाया की सारंडा के विभिन्न क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दिए जाने से जंगलों में दुर्लभ पेड़ पौधे के साथ-साथ दुर्लभ जीव जंतुओं भी इसके संपर्क में आकर जल जाते हैं। साथ ही इसकी चपेट में जंगलों में लकड़ी पत्ता चुनने वाले ग्रामीणों भी संपर्क में आकर जल जाते हैं। जिससे वनों का नुकसान के साथ-साथ पर्यावरण का भी संतुलन बिगड़ जाता है। पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है। इस अवसर पर वनों में लगने वाली आग से बहुमूल्य जड़ी बूटियों का भी नुकसान हो जाता है। इसके चलते कई ग्रामीणों की जान भी चली जाती है। इसलिए वनों में आग ना लगने दें।और कहीं भी जंगलों में लगी आग देखे तो स्थानीय वन विभाग को सूचित करें जिससे वन विभाग टीम के द्वारा इसे बुझाया जा सके। यह कार्यक्रम टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स कंपनी के मुख्य ऑपरेशन साहब जी कचरू, खान प्रबंधक देवाशीष मुखर्जी, के दिशा निर्देशन में आयोजित की गई। इस दौरान मौके पर वन विभाग गुवा की टीम एवं टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स कंपनी के वरीय अधिकारी देवाशीष दास, रमेंद्र कुमार, विष्णु किशन मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!