हाथीयों का कहर जारी,कई घर को तोडा़

सरायकेला- खरसवां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में एक बार फिर से हाथीयों का झुंड ने कई घरों को तोड़कर ईचागढ़ प्रखंड में अपना उपस्थिति दर्ज कराया है| राँची जिले के तमाड़ क्षेत्र व बंगाल से जंगली हाथियों का एक झुंड फीर से करीब 10-15 की संख्या मे ईचागढ़ क्षेत्र पहुंचे हैं । हाथीयों का झुंड फिर से क्षेत्र में पहुंचने से ईचागढ़ व कुकडु प्रखंड के लोगों मे दहशत का माहौल बन गया है| ईचागढ क्षेत्र में आए दिन ग्रामीण क्षेत्र मे हाथीयों द्वारा घरों,खेतों में लगे फसल, सब्जियों व जानमाल की क्षति पहुंचा रहे है ।वहीं मंगलवार की अहले सुबह करीब 2 बजे जंगली हाथियों के द्वारा ईचागढ़ क्षेत्र के पाटपुर में जमकर उत्पात मचाया|

एक ही दिन जंगली हाथियों ने सात घर को तोड़ कर घर मे रखे धानों को अपना निवाला बनाया| पाटपुर गांव के कालीपदो हांसदा, गुरुपदो मांझी,पेलाराम मांझी,मेधुराम मांझी,राहुल मांझी, बुधनलाल मांझी व सोमनाथ हांसदा के घरो को तोड़कर तहस नहस कर दिया|सुचना मिलते ही समाजसेवी किरीटी महतो ने क्षति का जायजा लेने पहुंचे और मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया । उन्होंने कहा कि वन विभाग से पहले हाथीयों को भगाने के लिए हाथी प्रभावित गांवों मे दस्ता बनाया गया था । कहा की अभी दस्ता को निरस्त किया गया है ,जिसे फिर से बनाने का मांग किया जाएगा । उन्होंने वन विभाग से हाथीयों को भगाने का मांग किया है । मालुम हो की चार दिन पूर्व ही बोङा गांव मे एक ही रात आठ घरों को हाथीयों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!