आज दिनांक 18 मार्च इस्लाम नगर, मदीनी रिजवी साहब लाल शाह बाबा वर्ष उर्स हर साल की तरह इस साल भी किया गया,
आज दिनांक 18 मार्च इस्लाम नगर, मदीनी रिजवी साहब लाल शाह बाबा वर्ष उर्स हर साल की तरह इस साल भी किया गया, इसमे कोलकाता, ऑरिसा, रांची से लोग आए, इस लंगर में १००० साधालु आए. इस उर्स और लंगर की जानकारी लाल शाह बाबा के साहब zadai सूफी हाजी अहमद, लंगर खाना खिलाया गया. चादर पोसी मै मौलाना हज़रत सिवनी साहब, मुफ्ती मोहम्मद आबिद हुसैन नूरी सामिल हुए और दुआ की गई.