भारत रत्न एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती आज पुरे देश में मनाई जा रही

भारत रत्न एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती आज पुरे देश में मनाई जा रही इसी क्रम में देश की कोयला राजधानी धनबाद शहर के स्थित DRM चौक पर बाबासाहेब के आदम कद प्रतिमा पर धनबाद के कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दीया| कोरोना संक्रमण को देखते हुए नेताओं ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए बाबा साहब की प्रतिमा पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए बाबासाहेब संविधान निर्माता थे दबे कुचले लोगों की आवाज बनने वाले के प्रति कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने अपार श्रद्धा प्रकट की|

धनबाद जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि प्रत्येक वर्ष की तरह जुलूस निकाल कर के श्रद्धांजलि सभा मनाई जाती थी| कोरोना के चलते हम लोग यह कार्यक्रम नहीं कर पाए बाबासाहेब आंबेडकर से हम लोगों को सीख लेनी चाहिए इनकी प्रेरणा से हम लोगों को आगे बढ़ने चाहिए| जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से बाबासाहेब आज संविधान बना कर चले गए हैं उन्हीं के रहमों कदम पर भारत के हर नागरिक को चलना चाहिए|जिला अध्यक्ष ने कहा कि बाबासाहेब आज हमारे बीच नहीं है लेकिन देश को एक सूत्र में बांधकर गए हैं उनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए|इस अवसर पर धनबाद कांग्रेश जिला अध्यक्ष बजेन्द्र प्रसाद सिंह के अलावा कई काँग्रेस के सदस्य मौजूद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!