जिले के प्रसाशनिक अधिकारियों ने शहर में दिन भर चलाया अभियान,रात में मस्जिद कमिटी के साथ कि बारी नगर में वार्ता।

जमशेदपुर में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए जिले के प्रशासनिक अधिकारी सुबह से लेकर रात तक अभियान चलाया इस दौरान साकची के चार मॉल को सील कर दिया गया वहीं रात में टेल्को बारी नगर में मस्जिद कमिटी के साथ वार्ता की।

जिले के प्रशासनिक अधिकारी सुबह 6:00 बजे से ही शहर में कोरोना के गाइडलाइन का पालन कराने के लिए अभियान शुरू कर दी थी सुबह 6:00 बजे स्टेशन में कोरोना की जांच के साथ स्टेशन परिसर का निरीक्षण की जिसके बाद यह टीम साकची बाजार का निरीक्षण किया जहां गाइडलाइन का अवहेलना करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की वही साकची के चार बड़े मॉल का निरीक्षण के दौरान गाइडलाइन की अवहेलना एवं कई खामियां पाई गई जिसके बाद उन चारों मॉल को सील कर दिया गया| वही रात में एक बार फिर प्रसाशनिक अधिकारियों की टीम शहर का निरीक्षण करने निकले जिसमें सबसे पहले बिस्टुपुर अमर मार्केट सहित अन्य बाजार में अभियान चलाया वहां से इन अधिकारियों की टीम बिरसानगर टेल्को होते हुए बारी नगर तक गई इस दौरान बिरसानगर के संडे मार्केट में रात 8:00 बजे के बाद भी कुछ सब्जी की दुकान खुली हुई थी| जिन्हें डांट फटकार कर भेजा गया वही टेल्को स्टेडियम के समीप सड़क पर खड़े होकर कुछ लोग शराब का सेवन कर रहे थे, जिसे देख सिटी एसपी और एडीएम ने उन्हें जमकर फटकार लगाई| वैसे उनके पास से कोई आपत्तिजनक नशीला सामान बरामद नहीं हुआ बावजूद उन्हें इस तरह का हरकत सड़क पर खड़े होकर नहीं करने के लिए जमकर फटकार लगाई जिसके बाद यह काफिला बारी नगर पहुंची जहां काफी संख्या में लोग मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहे थे लेकिन उन लोगों ने मास्क नहीं पहन रखा था| जिसको लेकर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट एडीएम एन के लाल एएसपी कुमार गौरव ने मस्जिद कमेटी के साथ रात में ही वार्ता की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सरकार का गाइडलाइन का पालन करने सहित कोरोनो के खिलाफ लड़ाई में प्रशासन का साथ देने का आग्रह की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!