कलश यात्रा के साथ हुआ नवान्ह परायण यज्ञ का सुभारम्भ

सरायकेला – खरसवां जिला के कुकङु प्रखंड क्षेत्र के पारगामा गांव मे नवम बर्षीय नवान्ह परायण महायज्ञ के लिए कलश यात्रा किया गया । वैसे नवम बर्षीय नवान्ह परायण महायज्ञ के लिए पवित्र नदी से गुरुवार को सैकड़ों महिलाओं व कुंआरी बालाओं ने कलश यात्रा मे भाग ली । वहीं हरिनाम संकीर्तन और जय श्री राम जयघोष के साथ कलश यात्रा निकाला गया । कलश यात्रा पुरे गांव मे घुमाकर शिव मंदिर प्रांगण मे स्थापना किया गया ।वहीं पुरोहित द्वारा वेद मंत्रोच्चार कर कलश प्रतिष्ठा एवं पुजा पाठ किया गया । वहीं आयोजन मंडली के राकेश कुमार महतो ने बताया की ये नवम बर्ष है और प्रतिवर्ष यह महायज्ञ किया जाता है । लोग श्रद्धा के साथ काफी संख्या मे महायज्ञ मे भाग लेते हैं । बताया गया की बंगाल और झारखंड के दर्जनों पंडित द्वारा श्री राम चरित मानस पाठ व प्रवचन किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!