DC सूरज कुमार सहित वरीय पदाधिकारियों ने ली कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज, लोगो से की अपील ,वे भी निश्चिन्त हो कर ले वैक्सीन

पूर्वी सिंहभूम जिले के वरीय पदाधिकारियों ने कोरोना वैक्सीन के सेकंड डोज पूरा कर लिया है उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने जमशेदपुर के रेड क्रॉस भवन के वैक्सिंग सेंटर में सेकंड डोज का वैक्सीन लिए

16 जनवरी से पूरे भारतवर्ष में कोरोना वैक्सीन का शुभारंभ हुआ जिसके दूसरे चरण में फ्रंटलाइन के कर्मचारियों को वैक्सीन लेने के लिए निर्गत किया गया था जिसके तहत 4 फरवरी को पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी वरीय अधिकारियों ने वैक्सीन का प्रथम डोज लिए नियमानुसार प्रथम डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज लेना अनिवार्य है इसी के तहत 4 मार्च को उपायुक्त सूरज कुमार डीडीसी परमेश्वर भगत डीआरडीए अधिकारी सौरभ सिन्हा एवं एसडीओ नितेश कुमार सिंह ने जमशेदपुर के रेड क्रॉस भवन में वैक्सिंग का दूसरा डोज लिए इस मौके पर उपायुक्त सूरज कुमार ने शहर वासियों से अपील की है कि इस वैक्सिंग के लेने से किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता है इसलिए वे भी निश्चिंत होकर अपने नजदीकी सेंटर में जाकर वैक्सीन ले और जिला सहित पूरे झारखंड को कोरोना संक्रमण को दूर करने में भागीदार बने। उन्होंने कहा कि जिले में 11 सरकारी सेंटर बने हुए हैं इसके अलावा 6 नए पेड सेंटर की भी शुरुआत की गई है वही जिले के अन्य निजी अस्पतालों के प्रबंधन के साथ भी बैठक की गई है जल्द ही अन्य अस्पतालों में भी इसकी सुविधा आरंभ कर दी जाएगी उपायुक्त ने यह भी जानकारी दी कि पिछले दिनों शहर में कुछ संक्रमित पाए गए थे जिसकी जांच में यह बात सामने आयी कि वे सभी दूसरे राज्यों से वापस आये लोगो के संपर्क में आए हुए थे जिसे ध्यान में देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी सीमा क्षेत्रों एवं रेलवे स्टेशन में पुनः चेकिंग अभियान और जांच शिविर लगाया गया है ताकि बाहर से आने वाले संक्रमितो की पहचान हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!