विधानसभा में कृषि कानून को लेकर जो चर्चा किया जाना है वह कहीं से भी उचित नहीं है।
विधानसभा में कृषि कानून को लेकर जो चर्चा किया जाना है वह कहीं से भी उचित नहीं है। कल विधानसभा में कृषि कानून को लेकर जो चर्चा होगी उसका हम विरोध करेंगे। उक्त बातें भाजपा विधायक दल के नेता बाबुलाल मराण्डी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी के पास अब कुछ बचा नहीं । यही कारण कभी कृषि कानून व एनआरसी का विरोध करने वालों का कांग्रेस पार्टी समर्थन करते रहती है। मराण्डी ने कहा कृषि कानून को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है।
आज किसानों को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है। वहीं हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज सरकार को किसानों का फिक्र नहीं है। जनता के सवालों से यह सरकार भाग रही है।
