लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना ने आज बुलेवर्ड होटल में साइबर सेफ्टी पर कार्यक्रम कराया

लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना ने आज बुलेवर्ड होटल में साइबर सेफ्टी पर कार्यक्रम कराया, जिसकी मुख्य अतिथि डिप्टी एसपी जय श्री कुजूर (साइबर सेल बिस्टुपुर) थी l जिन्होंने साइबर क्राइम के बारे में सब को जागरूक किया तथा यह भी बताया कि बहुत ही आसानी से इंटरनेट के द्वारा दूसरों को धोखा दिया जाता है l स्कूल, कॉलेज के बच्चे जो इस मीडिया का शिकार हो रहे हैं या हम जैसे वयस्क लोग जो इंटरनेट बैंक का इस्तेमाल करते हैं, वह भी बहुत ही आसानी से इस धोखे का शिकार बनते हैं l हमें सावधानी बरतनी चाहिए और अपने बच्चों को साइबर क्राइम से रोकना चाहिए lपटना यूनिवर्सिटी से कविता सिंह आई थी, जो पब्लिक रिलेशन ऑफिसर हैं उन्होंने भी साइबर क्राइम पर उसके लाभ और हानि के बारे में बताया l कार्यक्रम में PDG आनंद चौधरी, क्लब अध्यक्ष सारिका सिंह, जोन चेयर पर्सन पूर्वी घोष, सीमा बाजपेई, वंदना मिश्रा, डॉ मंजू रानी सिंह, अरुण कुमार, शुभम वाजपेई, सुचित्रा रुंगटा, आभा रुंगटा, पुष्प लता सेनापति, पुष्कर वाला, शालिनी सिन्हा, सुमन सिंह तथा सुनीता जयसवाल मौजूद थे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!