मास्क नही पहनने वालों की आई शामत, बीच सड़क पर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने करवाया उठक बैठक

जिस तरह से वैश्विक महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ऐसे में जरा सी लापरवाही स्थिति को विकराल कर सकती है, इधर भरते संक्रमित मरीजों की संख्या ने वैसे ही स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है पर अब भी लोग बिना मास्क लगाए सड़कों पर निकल रहे हैं सामाजिक दूरियों की धज्जियां उड़ा रहे है वही प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी लोगों को जागरूक करने के लिए सख्त रुख अपना लिया है जहां लगातार जिले के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी सड़क पर उतर कर लोगों को सुरक्षात्मक पाठ पढ़ा रहे हैं इसी कड़ी में अंचलाधिकारी के निर्देश पर अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह ने शहरी क्षेत्रों से सटे जितने भी चेक नाके है उसमे विशेष जांच अभियान चलाया दूसरे राज्यों से आने वाले बसों की जांच पड़ताल की,मास्क नहीं पहनने वाले, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें फटकार लगाई गई साथ ही दोबारा पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी चेतावनी दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!